तुनुहट्टी / भटियात क्षेत्र के नैनीखड्ड–समलेऊ मार्ग पर पुलिस ने गश्त के दौरान एक विंगर वाहन से अवैध देसी शराब की बड़ी खेप बरामद की है। पुलिस ने वाहन चालक को मौके से हिरासत में लिया और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
चम्बा
गश्त के दौरान विंगर को रोका गया
पुलिस चौकी बकलोह के प्रभारी एएसआई सुनील कुमार की अगुवाई में पुलिस दल नैनीखड्ड–समलेऊ मार्ग पर नियमित गश्त पर था। इसी दौरान शाम करीब 5:30 बजे पठानकोट की ओर से आ रही एक विंगर को जांच के लिए रोका गया। पूछताछ में चालक घबरा गया, जिसके बाद पुलिस ने वाहन की गहन तलाशी ली।
विंगर में रखे तीन बैगों से 10 पेटियां देसी शराब
तलाशी के दौरान वाहन में रखे तीन बड़े बैग खोले गए तो उनमें से अवैध देसी शराब की कुल 10 पेटियां बरामद हुईं। चालक किसी प्रकार का लाइसेंस या वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका। उसकी पहचान अनुज कुमार पुत्र किशन चंद निवासी लुथनू के रूप में हुई है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
पुलिस ने शराब व वाहन कब्जे में लिया
बरामद शराब और विंगर वाहन को पुलिस ने कब्जे में लेकर थाना चुवाड़ी में मामला दर्ज किया है। डीएसपी डल्हौजी मयंक शर्मा ने मामले की पुष्टि की और बताया कि कार्रवाई नियमानुसार आगे बढ़ रही है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





