डीसी सिरमौर के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजा मांग पत्र
HNN/ नाहन
बुधवार को ब्लॉक कांग्रेस नाहन ने सचिव बॉबी चौहान के नेतृत्व में डीसी सिरमौर आरके गौतम के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को एक मांग पत्र भेजा। इस मांग पत्र में डॉ. यशवंत सिंह परमार मेडिकल कॉलेज नाहन की दयनीय स्थिति के बारे में अवगत करवाया गया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
जानकारी देते हुए बॉबी चौहान ने बताया कि मेडिकल कॉलेज नाहन के अंतर्गत सीटी स्कैन मशीन को आए हुए लगभग 3 महीने हो गए हैं परंतु आज तक इस मूलभूत सुविधा का लाभ लोगों को नहीं मिल पा रहा है जिससे लोग बाहर से महंगे रेट पर सीटी स्कैन करवाने को मजबूर है।

बॉबी चौहान ने मांग की है कि सीटी स्कैन मशीन को जल्द से जल्द चालू करवाया जाए ताकि आम जनमानस को राहत मिल सके। वहीँ, मेडिकल कॉलेज में केवल एक ही अल्ट्रासाउंड मशीन है जिसके कारण गर्भवती महिलाएं व अन्य मरीजों को 3 महीने की डेट दी जाती है।
मजबूरन मरीजों को बाहर से महंगे दामों पर अल्ट्रासाउंड करवाना पड़ता है। ऐसे में मेडिकल कॉलेज नाहन में मशीनों की संख्या को बढ़ाया जाना चाहिए। वही अल्ट्रासाउंड विभाग के समीप एक शौचालय का भी निर्माण करवाया जाना चाहिए ताकि महिलाओं को इधर-उधर न भटकना पड़े।
बॉबी चौहान ने बताया कि मेडिकल कॉलेज नाहन में लैब में विभिन्न प्रकार के टेस्ट नहीं किए जा रहे हैं जिस कारण लोगों को बाहर से ऊंचे दामों पर टेस्ट करवाने पड़ रहे हैं। इतना ही नहीं इस मेडिकल कॉलेज में चिकित्सकों द्वारा अधिकतर दवाइयां जो लिखी जाती है वह भी सरकारी दवाखाना में नहीं मिलती है जिससे लोग बाहर से दवाइयां खरीदने को मजबूर हैं।
ब्लॉक कांग्रेस नाहन ने मांग करते हुए कहा कि इन सभी समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान किया जाए ताकि लोगों को कुछ हद तक राहत मिल सकें।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





