HNN / हमीरपुर
जिला हमीरपुर के नादौन में धौलासिद्ध पावर प्रोजेक्ट के समीप दो नेपाली मजदूर ब्यास नदी में डूब गए। तीसरे दिन नदी में एनडीआरएफ की टीम ने जब सर्च अभियान चलाया तो उन्हें एक मजदूर का शव बरामद हो गया। मजदूर की पहचान विमल के तौर पर हुई है। वहीं दूसरा मजदूर दल बहादुर का अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है, टीम लगातार सर्च अभियान चलाए हुए हैं।
जानकारी के अनुसार सोमवार को एक ठेकेदार के माध्यम से नेपाल के दल बहादुर और विमल कुमार नौकरी की तलाश में प्रोजेक्ट में आए थे। जब ठेकेदार की बात कंपनी वालों से चल रही थी, इसी दौरान चार या पांच मजदूर नदी की तरफ उतर गए। जहां पर विमल का पैर फिसला और वह गहरे पानी में डूब गया। उसे बचाने उतरा दल बहादुर भी डूब गया। पता चलते ही कंपनी के सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें बचाने का प्रयास किया, परंतु असफल रहे।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
इसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई। एनडीआरएफ की टीम तीन बड़े अधिकारियों समेत 16 जवानों के साथ दो दिन से दोनों मजदूरों को ढूंढने में जुटी हुई थी। इन दोनों को ढूंढने के लिए ड्रोन की सहायता भी ली गई। तीसरे दिन जब टीम द्वारा सर्च अभियान चलाया गया तो विमल का शव पानी से बरामद हो गया।
उधर थाना प्रभारी योगराज चंदेल ने बताया कि एनडीआरएफ की टीम लगातार सर्च अभियान चला रही है। वही , लापता चल रहे दूसरे नेपाली मूल के व्यक्ति का भी शव जल्द बरामद कर लिया जाएगा।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group