HNN/कुल्लू
जिला कुल्लू में वन विभाग की टीम ने छरोड़नाला-टिप्परी मार्ग पर एक बोलेरो जीप से देवदार के 14 स्लीपर बरामद किए हैं। हालांकि आरोपी मौके से फरार हो गए। वन विभाग ने चालक सहित अन्य दूसरे तस्करों की धरपकड़ शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, वन विभाग की टीम नरैश बीट के तहत आने वाले बागरनाला क्षेत्र में गश्त पर थी। इस दौरान दियार से भुंतर की ओर करीब 4 बजे एक जीप आ रही थी। टीम ने शक के आधार पर जीप को रोका। लेकिन चालक ने जीप नहीं रोकी और भाग गया। जिसके बाद विभाग की टीम ने वाहन का पीछा किया।
इस दौरान 2 व्यक्तियों ने रोड में स्लीपर फैंकने शुरू किए। वन तस्कर 5 स्लीपरों को फैंकने में सफल हुए। उसके बाद कड़ी मशक्कत के बाद टिपरी रोड पर उन्हें पकड़ लिया। लेकिन आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए।
टीम ने जीप (एचपी-667356) में देवदार के विभिन्न आकार के 9 स्लीपर बरामद किए जिनमें काेई हैमर नहीं लगा था, वहीं पावर चेन भी बरामद की। डीएफओ पार्वती प्रवीण ठाकुर ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर चालक सहित अन्य दूसरे तस्करों की धरपकड़ शुरू कर दी है।