HNN/ मनाली
बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत को इन दिनों जान से मारने की धमकियां मिल रही है। इस बात का खुलासा उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए किया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा कि मुझे जान से मारने की धमकियां मिल रही है तथा मैंने धमकियां देने वालों के खिलाफ पुलिस थाना में एफआईआर दर्ज करवाई है।
बता दें कि भटिंडा निवासी मनप्रीत सिंह ने 26 नवंबर 2021 को अपने फेसबुक अकाउट से एक पोस्ट शेयर करते हुए जान से मारने की धमकी दी है। कंगना को मुंबई में हुए विवाद के बाद से वाई केटेगिरी की सिक्योरटी दी गई है। उधर, कंगना ने जान से मारने की धमकी मिलने के बाद मनाली थाने में शिकायत दर्ज करवाई है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
डीएसपी मनाली संजीव कुमार ने बताया कि कंगना ने मनाली थाने में जान से मारने की धमकी मिलने पर शिकायत दर्ज करवाई है। बताया कि पुलिस ने आईपीएस की धारा 295 ए, 505 2, 504, 506 व 509 में मामला दर्ज किया है। पुलिस सतर्क है तथा हर परिस्थिति पर नजर रखे हुए है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





