HNN/ नाहन
डिस्टिक सिरमौर बैडमिंटन एसोसिएशन 9 तथा 10 जुलाई को जिला स्तरीय बैडमिंटन चैंपियनशिप का आयोजन करने जा रहा है। इस प्रतियोगिता के लिए एसोसिएशन ने तमाम तैयारियों को मुकम्मल कर लिया है। जिला स्तरीय बैडमिंटन चैंपियनशिप की तैयारियों को लेकर एसडीबीए के सचिव नीतिश शर्मा के द्वारा प्रेस वार्ता रखी गई। प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने बताया कि इस चैंपियनशिप के मुख्य इवेंट में अलग-अलग वर्ग को शामिल किया गया है।
उन्होंने बताया कि अंडर-19 सिंगल और डबल तथा अंडर-19 व वरिष्ठ वर्ग मिक्स डबल चैंपियनशिप होगी। नीतीश शर्मा ने बताया कि 7 व 10 जुलाई को होने वाली इस प्रतियोगिता के लिए खिलाड़ी 7 जुलाई तक अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि रजिस्ट्रेशन के बाद कोई एंट्री फीस नहीं ली जाएगी। बड़ी बात तो यह है कि रजिस्ट्रेशन के लिए एसोसिएशन के द्वारा sdbanhn2022@gmail जारी किया गया है जिस पर अपना नामांकन करवाया जा सकता है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
उन्होंने बताया कि इसके लिए प्रतिभागी को अपना आइडेंटी कार्ड, एड्रेस प्रूफ के साथ जमा करवाना होगा। अब यदि एसोसिएशन के साथ कोई जुड़ना चाहता है तो उसके लिए अंडर-19 हेतु 100 रूपए और 19 साल से ऊपर के वर्ग के खिलाड़ियों हेतु 200 रूपए रजिस्ट्रेशन रखा गया है। वही प्रतियोगिता के लिए एंट्री फीस सिंगल के लिए 500 तथा डबल के लिए 1000 रूपए निर्धारित की गई है।
गौरतलब हो कि डिस्टिक सिरमौर बैडमिंटन एसोसिएशन के अध्यक्ष सिरमौर पुलिस कप्तान ओमापति जमवाल हैं। उन्होंने कहा कि उनका उद्देश्य न केवल बैडमिंटन को प्रमोट करना है बल्कि युवा वर्ग को अन्य असामाजिक गतिविधियों से बचाने के लिए खेलों में रुचिकर बनाना है। एसोसिएशन ने एक बड़ा अवसर यह भी दिया है कि यदि कोई प्रतियोगिता में भाग नहीं ले पाता है तो इसके लिए 24 जुलाई को चेस चैंपियनशिप से पहले स्पोर्ट्स कंपलेक्स नाहन में ट्रायल लिया जाएगा।
खबर लिखे जाने के बाद एसोसिएशन ने 24 जुलाई के ट्रायल के लिए संशोधन किये है फिलहाल उन्होंने इस तारीख को स्थगित कर दिया है। इस ट्रायल में जो खिलाड़ी परफेक्ट पाया जाएगा उसको राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भेजा जाएगा। आयोजित की गई प्रेस वार्ता में हिमाचल प्रदेश बैडमिंटन एसोसिएशन के सचिव रमेश ठाकुर, सिरमौर डिस्टिक बैडमिंटन एसोसिएशन के उपाध्यक्ष सुरेंद्र हिंदुस्तानी, सह सचिव अजय चौहान तथा अभिनव गर्ग मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group