Himachalnow / नाहन
पुलिस महानिदेशक ने जिला सिरमौर में की उच्चस्तरीय बैठक
हिमाचल प्रदेश के पुलिस महानिदेशक अतुल वर्मा ने अपने एक दिवसीय दौरे पर सिरमौर पहुंचे । नाहन पहुंचने पर उनका SSP रमन कुमार मीणा व उनकी टीम के द्वारा पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
महानिदेशक के द्वारा बैठक कक्ष में जिला सिरमौर के राजपत्रित पुलिस अधिकारियों तथा पुलिस थाना प्रभारियों के साथ एक उच्चस्तरीय बैठक की गई।
इस बैठक के दौरान पुलिस महानिदेशक अतुल वर्मा ने जिला में घटित विभिन्न अपराधों, साइबर अपराधों, अवैध खनन एवं महिलाओं एवं बाल अपराधों पर पूर्णतया अंकुश लगाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।
पुलिस महानिदेशक अतुल वर्मा ने साइबर अपराधों में संलिप्त अपराधियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि नशे के कारोबार के मुख्य सप्लायर को बैकवर्ड लिंकेज करके खोजा जाए।
इसके अलावा, पुलिस महानिदेशक अतुल वर्मा ने पुलिस जवानों की समस्याओं को सुना और उनके निवारण के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। उन्होंने पुलिस जवानों को विश्वास दिलाया कि वह उनके कल्याण के लिए हमेशा प्रयासरत हैं।
उन्होंने यह बिल्कुल स्पष्ट किया कि प्रदेश में नशे की कमर को तोड़ने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएं साथ ही उन्होंने साइबर क्राइम पर भी अंकुश लगाने को लेकर विशेष दिशा निर्देश जारी किए। उन्होंने सिरमौर पुलिस के द्वारा किए गए कार्यों की भी प्रशंसा करते हुए उन्हें और बेहतर तरीके से जिला को हर तरह के अपराध से मुक्त बनाने के लिए प्रेरणा दी।
बैठक के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सिरमौर रमन कुमार मीणा, एडिशनल एसपी योगेश रोल्टा, SDPO पांवटा साहिब अदिति , रमाकान्त ठाकुर, उप-पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय), विद्या चंद नेगी, SDPO राजगढ़ तथा मुकेश कुमार SDPO संगड़ाह मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





