HNN/ शिमला
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में एक व्यक्ति से करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। आरोपी ने निवेश के नाम पर बैंक के ग्राहक से 3,89,89,582 रुपये ठग लिए है। मामला छोटा शिमला थाना क्षेत्र के आईसीआईसीआई बैंक का है। सुमित डोगरा बैंक शाखा के प्रबंधक ने इस बाबत पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई है।
शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, बैंक कर्मी अरविंद ने बैंक के एक खाताधारक से म्युचुअल फंड के नाम पर 3.89 करोड़ रुपए जमा करवाएं। जमा की गई राशि को अरविंद अपने खाते में जमा कर रहा था।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
परंतु खाताधारक को उपरोक्त निवेश का विवरण अपने खाते में नहीं मिला। पीड़ित यह देखकर अचंभित हो गया और इस बाबत उसने बैंक के प्रबंधक सुमित डोगरा को शिकायत की। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





