Booster-dose-will-be-instal.jpg

बूस्टर डोज अभियान: 166 लोगों को लगी कोविशील्ड वैक्सीन, जिले में अब तक इतने लाख पहुंचा…

HNN / नाहन

हिमाचल प्रदेश को केंद्र से बूस्टर डोज मिलते ही वैक्सीनेशन अभियान बड़ी तेज गति से चला हुआ है। शनिवार की बात करें तो जिला सिरमौर में बूस्टर डोज के लिए 16 केंद्र स्थापित किए गए थे। इन केंद्रों में 166 लोगों को कोविशील्ड वैक्सीन लगाई गई। इसमें 149 लोगों को बूस्टर डोज, तो 10 को दूसरी ओर 7 को पहली डोज लगाई गई।

हालांकि पहले की अपेक्षा काफी कम ही लोग वैक्सीनेशन के लिए आगे आ रहे हैं। उधर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अजय पाठक ने बताया कि जैसे ही केंद्र से बूस्टर डोज मिली जिला में बूस्टर डोज अभियान शुरू कर दिया गया। लेकिन लोग अब वैक्सीनेशन को लेकर काफी कम रुचि दिखा रहे हैं। उन्होंने बताया कि सिरमौर जिला में अब तक 1,41,323 लोगों को बूस्टर डोज लगाई गई हैं।

उन्होंने लोगों से वैक्सीनेशन करवाने की अपील की है ताकि कोविड-19 को जड़ से खत्म किया जा सके। उन्होंने कहा कि कोविड-19 का खतरा अभी पूरी तरह से टला नहीं है।


Posted

in

,

by

Tags: