लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

बी.एड प्रशिक्षु का अनोखा स्टार्टअप : ‘Aspiring Edu’ शिक्षा जगत को करेगा सशक्त

हिमांचलनाउ डेस्क नाहन | 30 दिसंबर 2024 at 6:37 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

Himachalnow / नाहन

बी.एड प्रशिक्षु का अनोखा स्टार्टअप : ‘Aspiring Edu’ शिक्षा जगत को करेगा सशक्तशिक्षकों के लिए प्रोफेशनल प्रोफाइल और संसाधनों तक पहुंच का प्रभावी प्लेटफॉर्म

विकास खंड नाहन के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल सैनवाला में बी.एड की ट्रेनिंग कर रहे आकाश नवानी ने शिक्षकों और बी.एड प्रशिक्षुओं के लिए एक अभिनव स्टार्टअप ‘एस्पायरिंग एडू’ शुरू किया है। स्कूल के प्रिंसिपल आयूब खान ने बताया कि यह प्लेटफॉर्म शिक्षकों को न केवल उनकी प्रोफेशनल प्रोफाइल बनाने में मदद करता है, बल्कि उन्हें आवश्यक शिक्षण संसाधनों तक भी पहुंच प्रदान करता है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

प्रोजेक्ट की खास विशेषताएं
‘एस्पायरिंग एडू’ शिक्षकों को उनके कौशल और उपलब्धियों को प्रदर्शित करने का अवसर देता है। यह प्लेटफॉर्म एच.पी. टैट, सी.टैट और अन्य शिक्षण परीक्षाओं की तैयारी के लिए क्विज़ और पिछले वर्षों के प्रश्न पत्रों की पीडीएफ भी उपलब्ध करवाता है। साथ ही, भावी अध्यापक अपनी प्रोफेशनल सी.वी. सीधे स्कूलों को इस प्लेटफॉर्म के माध्यम से भेज सकते हैं और शिक्षण के खाली पदों की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

स्कूल और संस्थान भी इस प्लेटफॉर्म पर अपनी प्रोफाइल बना सकते हैं और प्रशिक्षणार्थियों की प्रोफाइल देख सकते हैं। यहां तक कि उनके सी.वी. भी डाउनलोड कर सकते हैं। इससे रोजगार के नए अवसर सृजित होने की संभावना बढ़ जाती है।

शिक्षा जगत में नवाचार का प्रयास
आकाश नवानी ने बताया कि ‘एस्पायरिंग एडू’ अभी अपने शुरुआती चरण में है और इसे सफल बनाने के लिए शिक्षकों का सहयोग आवश्यक है। आकाश का यह स्टार्टअप शिक्षकों को एकजुट कर एक मजबूत समुदाय बनाने में सहायक हो सकता है। यह न केवल शिक्षकों को संसाधन उपलब्ध कराएगा बल्कि शिक्षा जगत को तकनीकी रूप से उन्नत और संगठित बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम साबित होगा।

आकाश नवानी का परिचय और योगदान
आकाश नवानी का जन्म उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल में हुआ और उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा नाहन से पूरी की। बी.ए. में स्नातक के बाद वे वर्तमान में बी.एड की ट्रेनिंग कर रहे हैं। उनके पिता मायाराम नवानी डाक विभाग में कार्यरत हैं और माता कविता नवानी गृहिणी हैं।

आकाश नवानी सैनवाला स्कूल के लिए आगामी शैक्षणिक सत्र 2025-26 का शैक्षणिक कैलेंडर भी तैयार कर रहे हैं, जिसे जल्द ही स्कूल को सौंपा जाएगा। स्कूल प्रशासन और स्टाफ ने आकाश के इस प्रयास की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]