मुख्यमंत्री नायब सैनी लाडवा से तो अनिल विज अंबाला कैंट से चुनाव लड़ेंगे
HNN/दिल्ली
हरियाणा में बीजेपी ने बुधवार को विधानसभा की कुल 90 सीटों में से 67 पर उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। सीएम नायब सैनी कुरुक्षेत्र की लाडवा सीट से चुनाव लड़ेंगे। वहीं, पूर्व मंत्री अनिल विज को अंबाला कैंट, मंत्री कमल गुप्ता को हिसार और कंवर पाल गुर्जर को यमुनानगर के जगाधरी से टिकट दिया गया है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
हरियाणा की सभी 90 सीटों पर एक फेज में 5 अक्तूबर को मतदान होगा। रिजल्ट 8 अक्तूबर को आएगा। विधानसभा चुनाव 2019 में भाजपा और जननायक जनता पार्टी के गठबंधन नेसरकार बनाई थी। हिसार से टिकट की दावेदारी जता रहे नवीन जिंदल परिवार को भी झटका दिया गया है। यहां से मौजूदा विधायक मंत्री कमल गुप्ता को फिर टिकट दी गई है। 3 दिन पहले भाजपा में शामिल हुई अंबाला की मेयर शक्तिरानी शर्मा को कालका से उम्मीदवार बनाया गया है। रतिया सीट से पूर्व सांसदसुनीता दुग्गल को टिकट दी गई है।
लोकसभा चुनाव में सिरसा से उनकी टिकट काट दी गई थी। जजपा से आए पूर्व मंत्री अनूप धानक को उकलाना से टिकट दी गई है। वहीं तोशाम से कांग्रेस छोड़ भाजपा में आई किरण चौधरी की बेटी श्रति चौधरी को उम्मीदवार बनाया गया है। अटेली से केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत की बेटी आरती राव को टिकट दी गई है। जजपा छोड़ कांग्रेस की टिकट न मिलने पर भाजपा में आए पूर्व मंत्री देवेंद्र बबली को टोहाना से टिकट दी गई है।के महम से भारतीय कबड्डी टीम पूर्व कैप्टन दीपक हुड्डा को टिकट दी गई है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





