लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

बीएसएल जलाशय से बरामद हुआ अज्ञात व्यक्ति का शव, नहीं हो पाई पहचान

Ankita | Aug 2, 2023 at 11:33 am

HNN/ मंडी

जिला मंडी के सुंदरनगर के बीएसएल जलाशय से एक अज्ञात व्यक्ति का बरामद हुआ है। हालाँकि मौत किन कारणों से हुई है इसका खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है। इसके अलावा अभी तक शव की शिनाख्त भी नहीं हो पाई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। साथ ही घटना के संदर्भ में मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक, बीएसएल जलाशय में कंट्रोल गेट के समीप एक शव तैर रहा है। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और बीबीएमबी कर्मचारियों की मदद से शव को बाहर निकाला। आशंका है कि शव बीते रोज मलोह क्षेत्र से लापता हुए कृष्ण लाल का हो सकता है, लेकिन इसको लेकर पुलिस जांच कर रही है। मौके पर फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया है। मामले की पुष्टि डीएसपी दिनेश कुमार ने की है।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841