HNN/बिलासपुर
बिलासपुर के नैना देवी विधानसभा क्षेत्र के बैहल गांव में एक गोलीकांड की घटना सामने आई है। इस घटना में 37 वर्षीय राजेश कुमार पुत्र दयाल सिंह पर तीन गोलियां चलाई गईं, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुटी हुई है।
घायल राजेश कुमार को पहले एम्स कोठीपुरा में भर्ती कराया गया था, लेकिन हालत गंभीर होने के कारण उन्हें पीजीआई चंडीगढ़ रैफर कर दिया है, जहां उनका इलाज जारी है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, इस हमले को अंजाम देने वाले पांच संदिग्धों में से चार की पहचान हो चुकी है, जबकि एक अन्य व्यक्ति की पहचान की जा रही है।
घटना के बाद से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। स्थानीय निवासियों के अनुसार, संदिग्ध व्यक्तियों को पिछले एक-दो दिनों से स्कूल के आस-पास देखा गया था। पुलिस की जांच चल रही है, लेकिन अब तक किसी भी संदिग्ध की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। डीएसपी मदन धीमान ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।