लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

बिना मास्क घूम रहे लोग, रोजाना हो रहे आधा दर्जन लोगों के चालान

Published BySAPNA THAKUR Date Jan 23, 2022

HNN/ काला अंब

कोरोना की तीसरी लहर के बीच औद्योगिक क्षेत्र काला अंब में लोग बिना मास्क पहने अपने बच्चों के साथ मार्किट में भीड़ के बीच घूम रहे है। प्रशासन द्वारा लोगों को मास्क लगाने सहित कोरोना नियमो का सख्ती से पालन करने के लिए कहा गया है। दुकानदारो को भी नो मास्क नो सर्विस की हिदायत दी गई है बावजूद इसके कुछ लोगो को छोड़ कर ज्यादातर लोगों पर इसका कोई असर दिखाई नहीं दे रहा है।

पिछले दो साल से कोरोना के खतरे से झूझने के बावजूद भी लोग कोरोना नियमो की धज्जिया उड़ा रहे है। सोशल डिस्टेंसिंग तो दूर की बात है लोग मास्क लगाने को भी तैयार नही है। लोग प्रशासन की ओर से ज्यादा सख्ती का इंतज़ार कर रहे है। भीड़ में कुछ लोग ही मास्क लगाए हुए दिखाई देते है।

इस बाबत जानकारी देते हुए एस एच ओ काला अंब योगिंदर सिंह ने बताया कि समय समय पर दुकानदारो के साथ साथ लोगो को सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क लगाने के बारे जागरूक किया जाता है। पुलिस द्वारा ऐसे लोगो के चालान भी काटे जाते है। इस कड़ी में रोज़ाना 5 से 6 बिना मास्क के चालान काटे जाते है।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841