लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

बिना मास्क घूम रहे लोगो पर पुलिस ने कसा शिकंजा, काटे चालान

PRIYANKA THAKUR | Oct 5, 2021 at 3:05 pm

HNN / काँगड़ा

पुलिस ने एक बार फिर बिना मास्क घूमने वालों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में कोटला पुलिस की टीम ने बाजार में गश्त के दौरान बिना मास्क घूम रहे 6 लोगों के चालान किये, उनसे मौके पर ही 3000 रुपये का जुर्माना वसूल किया गया। इतना ही नही पुलिस ने सार्वजनिक स्थानों पर बीड़ी-सिगरेट पीने वाले दो व्यक्तियों का भी जुर्माना कर दो सौ रुपये वसूले और गाडिय़ों को भी चेक किया।

पुलिस चौकी प्रभारी संजय शर्मा ने बताया कि कोरोना महामारी को हलके में लेकर नियमों का उल्लंघन करने वालों को नहीं बख्शा जाएगा। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी से बचाव के लिए सभी लोग मास्क का प्रयोग करें, सुरक्षित दूरी नियम का पालन करें और बाजार में अत्यधिक भीड़ से बचें।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841