HNN / चंबा
हिमाचल प्रदेश में कोरोना का कहर दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। उसके बाद भी लोग इस महामारी को हल्के में ले रहे हैं और बिना मास्क घर से बाहर निकल रहे हैं। हालांकि प्रशासन लोगों को बार बार कोविड-19 को लेकर जागरूक कर रहा है लेकिन लोग इसे मजाक में ले रहे हैं।
जानकारी के अनुसार जिला मंडी में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बस स्टैंड पहुंचकर बिना मास्क घूम रहे लोगों के रैपिड एंटीजन टेस्ट लिए। हालांकि विभाग की इस कार्यवाही को देखकर कुछ लोग रफूचक्कर हो गए तो कुछ लोगों के विभाग ने मौके पर सैंपल लिए।
बता दें कि विभाग ने बिना मास्क घूम रहे 119 लोगों के सैंपल लिए। राहत की बात तो यह है कि उन सभी की रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने लोगों से आग्रह किया है कि वह बिना मास्क घर से बाहर ना निकले, अभी खतरा टला नहीं है।