लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

बिना बिल के पकड़ा 10 लाख का सोना, कारोबारी को लगाया जुर्माना

SAPNA THAKUR |
Deprecated: Function strftime() is deprecated in /home/u178909573/domains/himachalnownews.com/public_html/wp-content/themes/newsup/inc/ansar/hooks/hook-index-main.php on line 143
30 जुलाई, 2022 at 10:36 am

HNN/ मंडी

राज्य कर एवं कराधान विभाग को बड़ी सफलता हाथ लगी है। जी हां, विभाग की टीम ने बस में सवार एक कारोबारी से 10 लाख रुपए से भी अधिक की कीमत का सोना पकड़ा है। कारोबारी के पास इसे ले जाने का बिल नहीं था जिसके बाद विभाग ने कार्यवाही करते हुए उससे जुर्माना वसूला।

जानकारी देते हुए राज्य कर एवं कराधान विभाग करसोग सर्किल के सहायक आयुक्त मनोज घारू ने बताया कि राज्य कर एवं कराधान विभाग करसोग सर्किल के सहायक आयुक्त मनोज घारू, एएसटीईओ नूतन ठाकुर, जितेंद्र राठौर और कुंदी राम ने उपमंडल करसोग में नाका लगाया हुआ था।

इस दौरान करसोग की तरफ आ रही बस को जाँच के लिए रुकवाया गया तो उसमें सवार एक कारोबारी के पास से बिना बिल 225 ग्राम सोना बरामद हुआ जिसकी कीमत 10,85,100 रुपये आंकी गई। लिहाजा विभाग ने तुरंत कार्यवाही करते हुए कारोबारी को 65,100 रुपये का जुर्माना लगाया। इसके अतिरिक्त रेडीमेड के तौर पर भी कारोबारी पर 18,000 का जुर्माना ठोका गया है।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841