HNN / मनाली
मैदानी इलाकों में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ी हुई है। ऐसे में निचले क्षेत्रों के लोग गर्मी से राहत पाने के लिए हिमाचल की वादियों का रुख कर रहे हैं। ज्यादातर पर्यटक पर्यटन नगरी मनाली में पहुंच रहे हैं। ऐसा ही एक दंपत्ति जोड़ा गर्मी से राहत पाने के लिए मनाली पहुंचा। रविवार को दंपत्ति बर्फ के दीदार के लिए लाहुल के कोकसर पहुंचे।
जिस गाड़ी में यह जोड़ा गया हुआ था चालक उनका वहीं रुक कर इंतजार कर रहा था। शाम तक जब पर्यटक जोड़ा वापस नहीं आया तो वाहन चालक के हाथ-पांव फूल गए। उसने इधर-उधर सभी से दंपत्ति के बारे में पूछताछ की, लेकिन कहीं से कुछ पता नहीं चल पाया।
परेशान वाहन चालक ने अंत में पुलिस चौकी में पर्यटक जोड़े की गुम होने की रिपोर्ट दर्ज करवाई। इसके बाद पुलिस की टीम ने आईटीबीपी टीम के साथ मिलकर सर्च अभियान शुरू किया। वही आज सुबह 11:00 बजे के करीब जब टैक्सी यूनियन मनाली के प्रधान ने सभी वाहन चालकों से इस बारे में पूछताछ की तो पता चला कि यह दंपत्ति जोड़ा किसी अन्य वाहन से लिफ्ट लेकर मनाली सुरक्षित पहुंच गए थे।
उधर, उपायुक्त लाहुल स्पीति नीरज कुमार ने बताया कि वाहन चालक द्वारा पर्यटक जोड़े के गुम होने की सूचना देने के तुरंत बाद सर्च अभियान चला दिया था। आज सुबह भी आईटीबीपी व पुलिस के जवान सर्च अभियान में जुटे थे। उन्होंने बताया पर्यटक जोड़ा किसी वाहन में लिफ्ट लेकर मनाली पहुंच गया था। दोनों पर्यटक मनाली में सुरक्षित हैं।