HNN / बिलासपुर
हिमाचल प्रदेश में धोखाधड़ी के मामले आए दिन बढ़ते ही जा रहे हैं। अब झंडूता पुलिस थाने में धोखाधड़ी का एक और मामला सामने आया है। यहां निवेश के नाम पर व्यक्ति के साथ 800000 रुपए की धोखाधड़ी हुई है। पुलिस ने व्यक्ति की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में प्यार चंद, निवासी गांव गलांसी डाकघर दाबला तहसील घुमारवीं, जिला बिलासपुर ने बताया कि वह बिजली विभाग से सेवानिवृत्त है। हवाण गांव का एक व्यक्ति उसके घर में किराएदार के रूप में रहता था। उसने अपने एक साथी के साथ मिलकर उससे आठ लाख रुपये एक कंपनी में निवेश करवाए।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
लेकिन अभी तक उसने उसे एक रुपये भी वापस नहीं किया है और न ही पैसे से संबंधित कोई जानकारी उसे दी है। उसने बताया कि इन दोनों ने मिलकर उसके साथ धोखाधड़ी की है। मामले की पुष्टि डीएसपी घुमारवीं अनिल ठाकुर ने की है। उन्होंने बताया कि मामले की जाँच जारी है, दोनों आरोपियों की तलाश की जा रही है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





