HNN / हमीरपुर
जिला हमीरपुर के नादौन विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत पन्याली में बिजली के टावर पर काम कर रहे 2 प्रवासी अचानक नीचे गिर गए। इनमें से एक की मौत हो गई है जबकि दूसरा बुरी तरह से घायल हुआ है। मृतक प्रवासी की पहचान हाजिम सिंह के रूप में हुई है जबकि दूसरा प्रवासी हुसैन जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहा है।
जानकारी के अनुसार दोनों प्रवासी बिजली के पोल पर चढ़े हुए थे। इसी दौरान अचानक अनियंत्रित होकर दोनों प्रवासी नीचे गिर गए। इनमें से एक की मौत हो गई जबकि दूसरा घायल हुआ है, जिसका ईलाज अस्पताल में जारी है। उधर, चौकी प्रभारी ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि मृतक प्रवासी के शव का आज पोस्टमार्टम करवाया जाएगा और उसके बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा।