बिग बॉस 13 के विजेता रहे सिद्धार्थ शुक्ला का अटैक से निधन हो गया है। जानकारी के मुताबिक सुबह 9.25 पर सिद्धार्थ शुक्ला को कूपर अस्पताल ले जाया गया था जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि सिद्धार्थ शुक्ला रात को सोने से पहले दवा खाई थी और उसके बाद वह सोने चले गए। सुबह जब वह नहीं उठे तो परिवार वाले उन्हें अस्पताल ले आये, जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
रिपोर्ट्स के मुताबिक सिद्धार्थ शुक्ला का निधन हार्ट अटैक की वजह से हुआ है। हालांकि, पुलिस का कहना है कि मौत की वजह का अभी खुलासा नहीं हुआ है। पुलिस जाँच कर रही है। मुंबई के कूपर अस्पताल ने सिद्धार्थ के निधन की पुष्टि की है।
बता दे कि सिद्धार्थ को टीवी शो ‘बाबुल का आंगन छूटे ना’ में लीड रोल मिला था। हालांकि सिद्धार्थ शुक्ला को पहचान कलर्स टेलीविजन के शो ‘बालिका वधू’ में शिव का किरदार निभा कर मिली थी। सिद्धार्थ शुक्ला इसके बाद कलर्स के ही एक शो ‘दिल से दिल तक’ में रश्मि देसाई के साथ नजर आए। शो में दोनों की जोड़ी को खूब पसंद किया गया।