HNN / हमीरपुर
जिला हमीरपुर में कुछ बाहरी युवकों ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्मारक महाविद्यालय में आकर कॉलेज छात्रों पर तेजधार हथियारों से हमला कर उन्हें लहूलुहान कर दिया। इतना ही नहीं दो युवकों को तो इन युवकों ने इतनी तरह पीटा की उनके सिर से खून बहने लगा। इसके बाद दोनों छात्र कैंपस में बेहोश हो गए।
वहां मौजूद अन्य युवक दोनों छात्रों को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज हमीरपुर ले आए जहां दोनों का इलाज जारी है। इससे पहले जिला ऊना में भी इस तरह का मामला सामने आया था जहां बाहरी युवकों ने कॉलेज छात्रों पर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया था।
वहीं पुलिस की टीम को जैसे ही सूचना मिली, उन्होंने घायल युवकों के बयान दर्ज किए और आधा दर्जन युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। इस मारपीट के बाद कॉलेज अध्यापकों ने पुलिस विभाग से कॉलेज में पुलिस की तैनाती की मांग की है।