HNN/ नाहन
श्री महामाया बालासुंदरी चैत्र नवरात्र मेला त्रिलोकपुर में 2 अप्रैल से 16 अप्रैल तक मनाया जा रहा है। जिसमें हरियाणा, उत्तराखण्ड़, पंजाब, उत्तर प्रदेश, दिल्ली इत्यादि राज्यों सहित देश के विभिन्न क्षेत्रों से हजारों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने के लिए आते है। इस वर्ष चैत्र नवरात्र मेला के दौरान 2 अप्रैल से 10 अप्रैल यानी कि नवमी तक लगभग 3,36,000 श्रद्धालुओं ने त्रिलोकपुर में श्री महामाया बालासुंदरी मंदिर में दर्शन किये।
हालांकि त्रिलोकपुर में नवरात्र चौदस को सम्पन्न होगा। पिछले दो सालों से कोविड-19 महामारी के चलते त्रिलोकपुर में नवरात्र मेलों का आयोजन कोविड बन्दिशों के अधीन आयोजित किया गया था, जिस कारण इस वर्ष नवरात्र मेले में काफी अधिक संख्या में श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ त्रिलोकपुर में आने की संभावना को मद्देनजर रखते हुए व्यापक पुलिस प्रबन्ध किए गए हैं।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
सम्पूर्ण मेला क्षेत्र को 04 सैक्टरो में विभाजित किया गया था तथा प्रत्येक सेक्टर को राजपत्रित पुलिस अधिकारी के अधीन रखा गया है। यहां पुलिस और गृह रक्षक के 460 जवानों की तैनाती की गई थी तथा यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से व्यवस्थित करने के लिए 160 पुलिस और गृह रक्षक जवानों की तैनाती की गई है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group