HNN/ नाहन
महामाया बालासुंदरी मंदिर त्रिलोकपुर में आश्विन मास नवरात्र मेले के चौथे दिन श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। इस दौरान स्थानीय और पड़ोसी राज्यों से आए हजारों श्रद्धालुओं ने मां के दरबार में हाजिरी लगाई। इस दौरान 14528 श्रद्धालुओं ने माता के दर्शन करके आर्शीवाद प्राप्त किया।
उपायुक्त सिरमौर एवं आयुक्त त्रिलोकपुर मन्दिर न्यास राम कुमार गौतम ने बताया कि चौथे दिन माता को लगभग 7 लाख 80 हजार 450 रूपये नकद राशि, 1200 ग्राम चांदी और 3 ग्राम 700 मिलिग्राम सोना चढ़ावे के रूप में श्रद्धालुओं द्वारा अर्पित किया गया।
वहीं, दूसरी तरफ श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मंदिर परिसर में पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रण में करने के लिए जवान भी चप्पे-चप्पे पर डटे रहे।