HNN/ मनाली
हिमाचल प्रदेश के पर्यटन नगरी मनाली का पर्यटन कारोबार एक बार फिर से रफ्तार पकड़ने लगा है। बता दे सितंबर माह में ही चोटियों पर बर्फबारी का दौर शुरू हो गया था तथा यह दौर अब लगातार जारी रहेगा। प्रदेश की चोटियों पर इन दिनों बर्फबारी हो रही है जिससे एक तरफ जहां पहाड़ों पर कड़ाके की ठंड पड़ गई है तो वहीं दूसरी तरफ बर्फबारी की चाह में बाहरी राज्यों के पर्यटक भी यहां पहुंच रहे हैं।
बात अगर बारालाचा दर्रा की करें तो इन दिनों बर्फबारी का क्रम लगातार जारी है जो कि सैलानियों को अपनी ओर आकर्षित कर रही है। शनिवार दोपहर बाद भी बारालाचा दर्रा में बर्फ के फाहे गिरे। बर्फ के फाहे को गिरता देख यहां पहुंचे सैलानी भी झूम उठे।
बता दें कि यह सभी सैलानी मनाली से बारालाचा आए हुए थे जहां उन्होंने बर्फ के फाहे के बीच खूब आनंद उठाया। दूसरी ओर लेह से आ रहे पश्चिम बंगाल सहित गुजरात, दिल्ली, हरियाणा पंजाब के पर्यटकों ने भी बर्फ के फाहों में आनंद उठाया और खूब मस्ती की।