हिमाचल नाऊ न्यूज़ नाहन
राष्ट्रीय देवभूमि पार्टी के अध्यक्ष रूमित सिंह ठाकुर ने हिमाचल में आई आपदा के बाद नेताओं के रवैये पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि जब बाढ़ और भूस्खलन से गाँव उजड़ गए और लोगों की जिंदगी प्रभावित हुई, तो प्रदेश ने अपने नेताओं की ओर मदद की उम्मीद से देखा।
लेकिन, भाजपा और कांग्रेस दोनों ने जनता की पीड़ा पर राजनीति की दुकान चलाकर उन्हें निराश किया।रूमित सिंह ठाकुर ने कहा कि आपदा के समय दोनों प्रमुख पार्टियों ने एक-दूसरे पर सिर्फ कीचड़ उछाला।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
उन्होंने सवाल उठाया, “जब प्रदेश को केंद्र से मदद की सबसे ज्यादा उम्मीद थी, तब हिमाचल के 7 सांसद और 68 में से 28 विधायक राहत दिलाने में नाकाम रहे।”उन्होंने नेताओं की प्राथमिकताओं पर भी गंभीर सवाल खड़े किए।
रूमित सिंह ठाकुर ने हैरानी जताते हुए कहा कि नेताओं में राहत पैकेज पर सहमति नहीं बन पाई, लेकिन अपने लिए 100 करोड़ का नया आवास मंजूर करने और अपनी तनख्वाह बढ़ाने पर वे सब एकजुट हो गए।
उन्होंने इसे जनता की भावनाओं के साथ खिलवाड़ बताया और कहा कि ऐसे समय में नेताओं को एकजुट होकर हिमाचल को संकट से बाहर निकालना चाहिए था, न कि अपनी व्यक्तिगत सहूलियतों को प्राथमिकता देनी चाहिए थी।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





