लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

बाढ़-पहाड़ के दर्द पर सियासत! नेताओं ने राहत की जगह राजनीति को चुना: रूमित सिंह ठाकुर

Shailesh Saini | 4 सितंबर 2025 at 6:32 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

हिमाचल नाऊ न्यूज़ नाहन

राष्ट्रीय देवभूमि पार्टी के अध्यक्ष रूमित सिंह ठाकुर ने हिमाचल में आई आपदा के बाद नेताओं के रवैये पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि जब बाढ़ और भूस्खलन से गाँव उजड़ गए और लोगों की जिंदगी प्रभावित हुई, तो प्रदेश ने अपने नेताओं की ओर मदद की उम्मीद से देखा।

लेकिन, भाजपा और कांग्रेस दोनों ने जनता की पीड़ा पर राजनीति की दुकान चलाकर उन्हें निराश किया।रूमित सिंह ठाकुर ने कहा कि आपदा के समय दोनों प्रमुख पार्टियों ने एक-दूसरे पर सिर्फ कीचड़ उछाला।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

उन्होंने सवाल उठाया, “जब प्रदेश को केंद्र से मदद की सबसे ज्यादा उम्मीद थी, तब हिमाचल के 7 सांसद और 68 में से 28 विधायक राहत दिलाने में नाकाम रहे।”उन्होंने नेताओं की प्राथमिकताओं पर भी गंभीर सवाल खड़े किए।

रूमित सिंह ठाकुर ने हैरानी जताते हुए कहा कि नेताओं में राहत पैकेज पर सहमति नहीं बन पाई, लेकिन अपने लिए 100 करोड़ का नया आवास मंजूर करने और अपनी तनख्वाह बढ़ाने पर वे सब एकजुट हो गए।

उन्होंने इसे जनता की भावनाओं के साथ खिलवाड़ बताया और कहा कि ऐसे समय में नेताओं को एकजुट होकर हिमाचल को संकट से बाहर निकालना चाहिए था, न कि अपनी व्यक्तिगत सहूलियतों को प्राथमिकता देनी चाहिए थी।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]