लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

बाईटू आगे-कालीजनी सड़क पर डंगा लगाने से ग्रामीणों की मुश्किलें बढ़ीं

हिमांचलनाउ डेस्क नाहन | 22 फ़रवरी 2025 at 1:13 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

Himachalnow / कुल्लू

सड़क बंद होने से तीन गांवों के लोगों की आवाजाही बाधित, प्रशासन से जल्द कार्रवाई की मांग

ग्रामीणों की राह में आया अवरोध
कुल्लू जिले की मणिकर्ण घाटी के छेंउर पंचायत में एक बड़ी समस्या खड़ी हो गई है। यहां पूर्व मंत्री के भाई द्वारा बाईटू आगे-कालीजनी सड़क पर डंगा लगाए जाने से तीन गांवों की आवाजाही पूरी तरह से ठप हो गई है। ग्रामीणों का आरोप है कि लोक निर्माण विभाग द्वारा 2018 में बनाई गई इस सड़क को पूर्व मंत्री के भाई और पूर्व एपीएमसी सदस्य ने अवैध रूप से बाधित कर दिया है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

ग्रामीणों की आजीविका पर असर
पूर्व पंचायत समिति सदस्य ओम प्रकाश सहित ग्रामीणों का कहना है कि यह सड़क पिछले सात वर्षों से इस्तेमाल हो रही थी और गांववासियों के लिए बेहद महत्वपूर्ण थी। इस मार्ग के बंद होने से ग्रामीणों को अपने कृषि उत्पाद और अन्य सामान मुख्य सड़क तक पहुंचाने में कठिनाई हो रही है। ग्रामीणों ने प्रशासन पर भी कार्रवाई न करने का आरोप लगाया और कहा कि अधिकारी इस मामले को अनदेखा कर रहे हैं।

सरकार और प्रशासन से कार्रवाई की मांग
ग्रामीणों ने प्रदेश सरकार और उपायुक्त कुल्लू से जल्द हस्तक्षेप करने की अपील की है। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि जल्द सड़क को बहाल नहीं किया गया, तो उन्हें आंदोलन करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा।

प्रशासन का आश्वासन
इस मामले पर उपायुक्त कुल्लू तोरूल एस. रवीश ने कहा कि इस पूरे प्रकरण की गहनता से जांच की जाएगी। यदि किसी ने गैरकानूनी तरीके से सड़क अवरुद्ध की है, तो उसके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें