HNN/ ऊना
सदर थाना ऊना के तहत रक्कड़ कॉलोनी स्थित शनि मंदिर के समीप ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मृत्यु हो गई है। हालांकि हादसे में घायल हुए युवक को उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना भी लाया गया परंतु उसकी जान नहीं बच सकी। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार बताया जा रहा है।
वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया है और अज्ञात ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी गई है। जानकारी अनुसार रविंद्र कुमार पुत्र दीनानाथ निवासी नैनादेवी जिला बिलासपुर बाइक पर सवार होकर ऊना से रक्कड़ कॉलोनी जा रहा था।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
इसी दौरान जैसे ही वह शनि मंदिर के समीप पहुंचा तो ट्रक ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हुआ जिसे स्थानीय लोगों द्वारा उपचार के लिए क्षेत्र अस्पताल ऊना पहुंचाया गया जहां उसे चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। एएसपी ऊना प्रवीण धीमान ने खबर की पुष्टि की है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group