लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

बाइक सवार नाहन निवासी दो युवकों को कुचलने वाला कैंटर चालक चढ़ा पुलिस के हत्थे

Published BySAPNA THAKUR Date Feb 14, 2022

HNN/ नाहन

जिला सिरमौर के नेशनल हाईवे-7 पर कटासन के पास बाइक सवार दो युवकों को कुचलने वाला कैंटर चालक पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। दोनों युवकों को कुचलने के बाद कैंटर चालक मौके से फरार हो गया था जिसे पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान 24 वर्षीय शरीफ अली निवासी हरदोई उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है।

पुलिस द्वारा कैंटर चालक के विरुद्ध आईपीसी की धारा 279 व 304 ए के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही अमल में लाइ गई है। गौरतलब हो कि रविवार को 4:00 बजे के आसपास एक तेज रफ्तार टैंकर (एचपी17बी-3557) ने बाइक सवार दो युवकों 21 वर्षीय हरजीत उर्फ हनी पुत्र दीप सिंह और 23 वर्षीय गुरप्रीत उर्फ बॉबी पुत्र दीप सिंह को कुचल डाला।

इस हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरे युवक की गंभीर हालत को देखते हुए वहां मौजूद लोग उसे तुरंत नाहन अस्पताल ले आए, जहां युवक ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। जिसके बाद सोमवार को दोनों का अंतिम संस्कार किया गया। डीएसपी (मुख्यालय) मीनाक्षी ने पुष्टि की है।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841