बद्रीपुर में गश्त कर रही पुलिस टीम को मिली गुप्त सूचना के आधार पर दो नशा तस्कर गिरफ्तार किए गए। दोनों आरोपी पांवटा साहिब के रहने वाले हैं और उनके कब्जे से मोटरसाइकिल के टूल बॉक्स से चिट्टा बरामद किया गया है।
पांवटा साहिब
पुलिस ने गुप्त सूचना पर की कार्रवाई
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
23 जुलाई को बद्रीपुर में गश्त के दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि दो युवक हथनीकुंड से पांवटा की ओर स्प्लेंडर मोटरसाइकिल में भारी मात्रा में नशा लेकर आ रहे हैं। सूचना मिलते ही टीम ने यमुनानगर रोड पर घेराबंदी की और संदिग्ध बाइक को रोका।
आरोपियों की पहचान और बरामदगी
मोटरसाइकिल चालक की पहचान अदरीश निवासी भगवानपुर और पीछे बैठे युवक की पहचान शमशेर अली निवासी मिश्रवाला के रूप में हुई। तलाशी के दौरान बाइक के टूल बॉक्स में प्लास्टिक लिफाफे में छिपाकर रखी गई 8.4 ग्राम चिट्टा बरामद हुई।
तीन दिन का पुलिस रिमांड, जांच जारी
दोनों आरोपियों के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत पांवटा साहिब थाना में मामला दर्ज किया गया है। अदालत से तीन दिन का पुलिस रिमांड मंजूर किया गया है और जांच को आगे बढ़ाया जा रहा है ताकि नशे की इस श्रृंखला में अन्य कड़ियों का भी खुलासा हो सके।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group