आरटीआई से हुआ पंचायतों में वित्तीय अनियमितताओं का खुलासा
संगड़ाह । सिरमौर जिले के विकास खंड संगड़ाह की रेड़ली और दाना घाटों पंचायतों में रेत-बजरी की ढुलाई में हुई लाखों की वित्तीय अनियमितताओं और सरकारी धन के दुरुपयोग को लेकर पुलिस थाना संगड़ाह में एफआईआर दर्ज की गई है।
रेड़ली पंचायत के कृष्ण दत्त शर्मा ने आरटीआई के तहत प्राप्त जानकारी के आधार पर पिछले महीने एसपी सिरमौर, डीएसपी संगड़ाह और सतर्कता विभाग को इस मामले में शिकायत पत्र सौंपा था। शिकायत के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
बाइक, स्कूटर और कार से रेत ढुलाई का दावा
एफआईआर और आरटीआई से प्राप्त जानकारी को साझा करते हुए कृष्ण दत्त शर्मा ने बताया कि पंचायतों में रेत-बजरी ढोने के लिए कई ऐसे वाहनों के नंबर दर्ज किए गए हैं, जो इस कार्य के लिए उपयुक्त नहीं हैं।
जानकारी के अनुसार करीब सात ऐसे वाहन सामने आए हैं, जिनमें बाइक, स्कूटर, कार और जेसीबी मशीन शामिल हैं। आरएलए संगड़ाह, पांवटा और आरटीओ नाहन से प्राप्त दस्तावेजों के आधार पर इस घोटाले का खुलासा हुआ है।
फर्जी भुगतान का भी आरोप
शिकायतकर्ता ने यह भी आरोप लगाया कि कुछ ऐसे व्यक्तियों को भी भुगतान किया गया, जिनका रेत-बजरी के कारोबार से कोई संबंध नहीं है और जिनके पास कोई वाहन नहीं हैं। यह मामला सरकारी धन के दुरुपयोग और भ्रष्टाचार से जुड़ा होने के कारण गंभीर बना हुआ है।
मुख्यमंत्री से निष्पक्ष जांच और सख्त कार्रवाई की मांग
कृष्ण दत्त शर्मा ने पुलिस विभाग और मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू से इस मामले में निष्पक्ष जांच की मांग की है। उन्होंने आरोप लगाया कि इस घोटाले में पंचायत प्रधान और अन्य प्रभावशाली लोग शामिल हो सकते हैं, जिन पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।
शिकायतकर्ता ने मीडिया को दिए अपने बयान में एफआईआर की प्रति भी जारी की, जिसमें संगड़ाह पुलिस थाना में दर्ज इस मामले का जिक्र है।
डीएसपी ने की मामले की पुष्टि, जांच जारी
डीएसपी संगड़ाह मुकेश डडवाल ने इस मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गौरतलब है कि कुछ साल पहले प्रदेश के एक पूर्व मुख्यमंत्री से जुड़े कथित ‘सेब स्कूटर घोटाले’ को विपक्ष ने चुनावी मुद्दा बनाया था। अब संगड़ाह में बाइक और कार से रेत ढुलाई का यह मामला भी पहली बार मीडिया की सुर्खियों में आया है, जिससे राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group