HNN/ शिमला
जिला शिमला का प्रसिद्ध एवं पारंपरिक जिला स्तरीय एकादशी मेला आगामी 04 नवंबर से 08 नवंबर तक बलग में मनाया जाएगा। जिसमें स्थानीय पीठासीन देवता मंगलेश्वर की शोभा यात्रा, सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा विशाल दंगल मेले का मुख्य आकर्षण होगे। मेले में जाने माने पहाड़ी स्टार कलाकार अपनी कला का जादू बिखेरेगे। इस मेले में परंपरा के अनुसार विभिन्न गांव के लोगों द्वारा देवता के नाम पर जागरों का आयोजन भी होगा।
मेला समिति के प्रधान वेद प्रकाश ने बताया कि 04 नवंबर को परंपरा के अनुसार सांय चार बजे स्थानीय देवता मंगलेशवर महाराज की रथ यात्रा निकाली जाएगी जिसमें क्षेत्र के सैंकड़ों लोग भाग लेगें। रात्रि को बलग गांव में पजेरों का जागरा होगा। इसी प्रकार 05 नवंबर को करियाला के घैना हेतु समिधा लाई जाएगी तथा रात्रि को ठाकुर समुंदाय का जागरा होगा जिसमें कोट, कठेवग, भैंड़, भलाई गांव के राजपूत परिवार जागरा देगें।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
वेद प्रकाश ने बताया कि 06 नवंबर को दिन में महिला मंडलों की रस्सा कस्सी प्रतियोगिता करवाई जाएगी जिसमें प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले महिला मंडल को 11 हजार, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले को 51 सौ रूपये का नकद पुरस्कार दिया जाएगा। जबकि भाग लेने वाले सभी महिला मंडलों को 21 सौ रूपये पुरुस्कार दिया जाएगा।
रात्रि को पारंपरिक करियाला का मंचन किया जाएगा जिसमें प्रसिद्ध कलाकार पूनम सरमैईक, विनोद रांटा, डाॅ. विजेश पांउेय, प्रवेश निहालटा, शेरा कंन्सेटा, सुरेश शांडिल सहित अनेक स्थानीय कलाकार अपनी कला का जादू बिखेरेंगे। इसी प्रकार 07 नवंबर को दिन में विशाल दंगल का आयोजन किया जाएगा जिसमें वरिष्ठ माली जीतने वाले को 51 हजार और कनिष्ठ माली जीतने वाले को 11 हजार का नकद पुरस्कार दिया जाएगा।
रात्रि को रंगा रंग सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा जिसमें हन्नी नेगी, ममता भारद्वाज, सुरेश शर्मा और विकास ठाकुर अपनी सुरीली आवाज से लोगों का मनोरंजन करेगें। 08 नवंबर को स्थानीय देवता की वापसी रथ यात्रा के साथ मेला समाप्त हो जाएगा।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





