लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

Ajit Pawar Plane Crash

Ajit Pawar Plane Crash / महाराष्ट्र के डिप्टी CM अजित पवार का प्लेन क्रैश में निधन, PM मोदी ने जताया दुख

बरसात के जख्मों पर मरहम : NH-907A पर बिरोजा फैक्ट्री के पास निर्माण कार्य शुरू, एक करोड़ से संवरेगा मार्ग

हिमांचलनाउ डेस्क नाहन | 27 दिसंबर 2025 at 7:27 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

नाहन-शिमला मार्ग पर बिरोजा फैक्ट्री के पास लंबे समय से खतरनाक बनी सड़क को सुरक्षित करने की दिशा में काम शुरू हो गया है। मानसून से क्षतिग्रस्त करीब 80 मीटर हिस्से को सुधारने के लिए राष्ट्रीय उच्च मार्ग मंडल ने लगभग एक करोड़ 10 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की है।

सिरमौर/नाहन

नाहन-शिमला मार्ग पर बिरोजा फैक्ट्री के पास पिछले काफी समय से खतरनाक बनी सड़क के दिन अब बहुरने वाले हैं। राष्ट्रीय उच्च मार्ग मंडल नाहन ने शनिवार से यहां करीब एक करोड़ 10 लाख रुपये की भारी-भरकम राशि से सड़क को सुरक्षित करने का काम शुरू कर दिया है। गौरतलब है कि मानसून की मार के कारण यहां राष्ट्रीय उच्च मार्ग का करीब 80 मीटर का हिस्सा ताश के पत्तों की तरह ढह गया था, जिससे यहां से गुजरने वाले वाहनों के लिए हर पल खतरा बना रहता था। विभाग ने इस गंभीर स्थिति को देखते हुए तुरंत इसका एस्टीमेट तैयार कर केंद्र को भेजा था, जिसकी हरी झंडी मिलते ही अब मशीनरी और मजदूर काम पर लगा दिए गए हैं।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

रिटेनिंग वॉल और कलवट से मिलेगी मजबूती
राष्ट्रीय उच्च मार्ग मंडल नाहन के अधिशासी अभियंता ने जानकारी देते हुए बताया कि चूंकि सड़क के निचले हिस्से में प्राकृतिक नाला बहता है, इसलिए इस बार निर्माण कार्य में विशेष तकनीकी सावधानी बरती जा रही है। 80 मीटर लंबी रिटेनिंग वॉल को काफी गहराई से खड़ा किया जा रहा है ताकि भविष्य में भारी बारिश भी सड़क की नींव को हिला न सके। इसके अलावा मार्ग को पूरी तरह सुचारू करने के लिए पास ही में ब्लॉक कलवट का निर्माण भी शुरू किया गया है। विभाग का प्रयास है कि निर्धारित पैरामीटर्स के भीतर गुणवत्तापूर्ण काम कर इस नेशनल हाईवे को जल्द से जल्द सुरक्षित और चकाचक बनाया जाए, ताकि शिमला और नाहन के बीच चलने वाले हजारों मुसाफिरों को इस असुरक्षित सफर से निजात मिल सके।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]