ऊना
सवेरे के समय हुआ हादसा, राम पाल की मौके पर ही गई जान, पुलिस जुटी जांच में
दर्दनाक हादसे से मचा हड़कंप
ऊना जिला के निकटवर्ती बरनोह गांव में एक दर्दनाक सड़क हादसे में लोअर कोटला कलां निवासी राम पाल की मौत हो गई। यह हादसा उस समय हुआ जब एक अज्ञात वाहन ने उन्हें तेज रफ्तार से टक्कर मार दी। हादसे के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
स्थानीय लोगों ने दी पुलिस को सूचना
सुबह जब कुछ राहगीरों ने सड़क किनारे एक शव देखा तो इलाके में सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत ऊना पुलिस को सूचित किया। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए ऊना अस्पताल भेज दिया।
घटनास्थल से मिले सुराग
पुलिस को घटनास्थल से अज्ञात वाहन के कुछ टूटे हुए पुर्जे, एक थैला, चप्पलें और कुछ कपड़े बरामद हुए हैं। इन वस्तुओं के माध्यम से पुलिस दुर्घटनाग्रस्त वाहन की पहचान करने में जुटी है।
मृतक की पहचान और प्राथमिकी दर्ज
पुलिस ने घटनास्थल पर मौजूद लोगों से पूछताछ कर मृतक की पहचान राम पाल के रूप में की। मामले की पुष्टि करते हुए एएसपी संजीव भाटिया ने बताया कि अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पुलिस का कहना है कि जल्द ही वाहन और चालक की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group