बिलासपुर
पेड़ों की कटाई और लाइनों की मरम्मत के चलते अस्थायी शटडाउन, आम जनता से सहयोग की अपील
बिलासपुर विद्युत उपमंडल-2 के सहायक अभियंता रविन्द्र चौधरी ने जानकारी दी है कि 18 अप्रैल 2025 को जिले के डियारा और ऋषिकेश अनुभागों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। यह कटौती पेड़ों की छंटाई और बिजली लाइनों की आवश्यक मरम्मत कार्य के चलते की जा रही है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
ऋषिकेश अनुभाग के अंतर्गत आने वाले धराडसानी और धनेटा क्षेत्रों में प्रातः 10 बजे से शाम 5 बजे तक बिजली आपूर्ति पूरी तरह बाधित रहेगी।
वहीं, डियारा अनुभाग के अंतर्गत आने वाले ओएल, पूर्णिम मॉल, मेन मार्किट, कोसरियां, कालेज चॉक, डिग्री कॉलेज, गांधी मार्किट और आईपीएच सब डिविजन क्षेत्रों में प्रातः 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक बिजली आपूर्ति आंशिक रूप से बाधित रहेगी।
बिजली विभाग ने आम नागरिकों से सहयोग की अपील की है ताकि आवश्यक कार्य समय पर और सुरक्षित तरीके से पूर्ण किया जा सके। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यह शटडाउन मौसम की स्थिति पर निर्भर करेगा।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group