लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

बबूने के फूलों और तुलसी से महक रहा लोक जीवन

PRIYANKA THAKUR | 6 फ़रवरी 2023 at 2:42 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

ग्रामीण महिलाओं ने हर्बल खेती से लिखी सफलता की कहानी, बोलीं….

HNN / काँगड़ा

कांगड़ा जिले की पद्धर पंचायत की फिज़ा में आजकल बबूने के फूल (कैमोमाइल) और काली तुलसी की खुशबू तैर रही है। खेतों से उठती जन जीवन महकाने वाली इस सुगंध में ग्राम पंचायत पद्धर की मेहनतकश महिलाओं की सफलता की कहानी घुली है। जो न सिर्फ अपने पैरों पर खड़ी हैं बल्कि आस-पास के गांवों की महिलाओं के लिए एक मिसाल भी बनीं हैं।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

धर्मशाला की ग्राम पंचायत पद्धर के पद्धर और घिरथोली गांवों की इन महिलाओं ने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन में स्वयं सहायता समूह बनाकर बबूने के फूल और काली तुलसी की हर्बल खेती से रोज़गार का नायाब ज़रिया ढूंढ निकाला है, जिसकी मदद से वे घर के कामों को करने के साथ ही परिवार की आर्थिक रूप से भी सहायता कर रही हैं।

यूं मिला आइडिया
पद्धर के वैष्णो स्वयं सहायता समूह की सदस्य सुदर्शना देवी बताती हैं कि धर्मशाला के खंड विकास अधिकारी कार्यालय के शिविर में उन्हें कैमोमाइल और काली तुलसी की खेती का आइडिया मिला। उन्होंने अपनी करीब 1 बीघा जमीन पर परंपरागत खेती से हट कर इसे आजमाने की सोची। घर वालों ने भी इसमें साथ दिया। खेती के लिए विभाग से बीज फ्री मिल गए और ट्रेनिंग का प्रबंध भी जिला प्रशासन ने ही किया।

जोगिंदरनगर और सोलन में लगे प्रशिक्षण कैंप में जाकर हर्बल खेती की बारकियां सीखीं और फिर आकर इसमें जुट गईं। सुदर्शना बताती हैं कि उन्हें ये अंदाजा नहीं था कि अपने ही खेतों में इस तरह के काम के लिए मनरेगा में उन्हें दिहाड़ी भी मिलेगी। इससे बड़ी मदद हुई। वे साल भर से इसमें लगी हैं और बबूने के फूलों की करीब 30 किलो की एक फसल ले चुकी हैं, और इससे लगभग 13-14 हजार रुपये की आमदन उन्हें मिली है।

उन्होंने परागपुर के एक बड़े ग्रुप को अपनी उपज बेची है। जबकि काली तुलसी की उपज अभी टेस्टिंग को भेजी है। 6-6 महीने के साइकल में की जाने वाली ये खेती नवंबर से मई और फिर मई से नवंबर के पीरियड में की जाती है।

पूरी तरह प्राकृतिक है हर्बल खेती
वहीं, अपनी जमीन के बीघा भर में हर्बल खेती कर रहीं वैष्णो स्वयं सहायता समूह की ही एक और सदस्य आशा देवी बताती हैं कि ये खेती पूरी तरह प्राकृतिक है। इसमें केमिकल मिली खाद का प्रयोग नहीं किया जाता। जंगली जानवर भी इसे नुकसान नहीं पहुंचाते। हां…कीड़ा लगने पर खट्टी छाछ का छिड़काव या प्राकृतिक तरीके के और उपचार किए जाते हैं। वे बताती हैं कि उन्होंने बबूने के फूल और काली तुलसी के साथ कुछ पौधे अश्वगंधा, जटामासी तथा चिया सीड के भी लगाए हैं। उनकी भी बाजार में अच्छी खासी डिमांड है। उन्हें मार्केट उपलब्ध कराने में भी जिला प्रशासन पूरी मदद कर रहा है।

ये हैं बबूने के फूल और काली तुलसी के फायदे
बबूने के फूल और काली तुलसी के स्वास्थ्य के लिए अनेक फायदे हैं। इन्हें ग्रीन टी बनाने में उपयोग में लाया जाता है, जो अनिद्रा, पेट और लीवर की दिक्कतों तथा बीपी और शूगर जैसे विकारों को नियंत्रित करने में रामबाण है। इसके अलावा इनका सौंदर्य प्रसाधनों में भी इस्तेमाल होता है। वहीं चिया सीड भी पाचन, तनाव और उच्च रक्तचाप को दुरूस्त रखने में मददगार है।

क्या कहते हैं जिलाधीश
जिलाधीश कांगड़ा डॉ. निपुण जिंदल का कहना है कि प्रदेश सरकार के निर्देशों के अनुरूप जिला प्रशासन का प्रयास है कि स्वयं सहायता समूहों के गठन के साथ ग्रामीण महिलाओं को स्वरोजगार की ओर मोड़ा जाए। महिलाओं को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने में ये प्रयास कारगर रहे हैं। जिले की बहुत सी पंचायतों में महिलाओं ने सराहनीय काम किया है। उनके प्रोत्साहन को हर तरह से मदद के साथ साथ उनकी उपज और उत्पादों के लिए मार्केट उपलब्ध कराने की व्यवस्था की गयी है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]