12 लाख की लागत से बनने वाले पटवार सर्कल का भी किया शिलान्यास, मेला कमेटी सहित इन्हें भी मिले लाखों
हिमाचल नाऊ न्यूज़ नाहन
: नाहन विधानसभा क्षेत्र की बनेठी पंचायत में आयोजित दो दिवसीय शिरगुल देवता बैसाखी मेले का समापन हर्षोल्लास के साथ हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में स्थानीय विधायक अजय सोलंकी ने शिरकत की।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

इस अवसर पर उनके साथ विनोज शर्मा और वरिष्ठ समाजसेवी दिगम्बर भी उपस्थित थे। समापन समारोह में विधायक अजय सोलंकी ने क्षेत्र के विकास को गति देने वाली कई महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं।
उन्होंने बनेठी में 12 लाख रुपये की लागत से बनने वाले पटवार सर्कल भवन का विधिवत शिलान्यास किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह भवन क्षेत्रीय प्रशासनिक सेवाओं को और सुलभ बनाएगा, जिससे स्थानीय जनता को सीधे तौर पर लाभ मिलेगा।
क्षेत्र में जल संकट की समस्या पर अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त करते हुए विधायक सोलंकी ने बताया कि धारटीधार क्षेत्र में अब तक 35 हैंडपंप लगाए जा चुके हैं और भविष्य में आवश्यकतानुसार और भी लगाए जाएंगे।
उन्होंने क्षेत्रवासियों को आश्वस्त किया कि धारटीधार में पानी की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी। इसके अतिरिक्त, उन्होंने जानकारी दी कि इसी महीने ग्राम गौंत में सिंचाई व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए एक महत्वपूर्ण परियोजना का शिलान्यास किया जाएगा।
मेला ग्राउंड के विकास के लिए विधायक सोलंकी ने पहले से स्वीकृत 8 लाख रुपये की राशि के अतिरिक्त 4 लाख रुपये और देने की घोषणा की।
इसके साथ ही, उन्होंने बनेठी मेला स्टेज के निर्माण के लिए 2 लाख रुपये की स्वीकृति भी प्रदान की। इन घोषणाओं से मेला ग्राउंड को विकसित करने और वहां बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने में मदद मिलेगी।
कार्यक्रम से पूर्व, विधायक अजय सोलंकी ने ग्राम आमवाला में गूगा महाराज के स्थल पर पूजा-अर्चना कर अपनी जीत के लिए रखी गई “सूखना” को पूर्ण किया। उन्होंने अपनी ऐच्छिक निधि से मेला कमेटी को 1 लाख रुपये और सामुदायिक भवन के लिए 2 लाख रुपये की अतिरिक्त सहायता राशि प्रदान करने की भी घोषणा की।
विधायक अजय सोलंकी ने मेले के सफल आयोजन के लिए आयोजकों और स्थानीय लोगों को बधाई दी और क्षेत्र के विकास के लिए अपना पूर्ण समर्थन दोहराया। उनकी इन घोषणाओं से क्षेत्र में विकास की नई उम्मीद जगी है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group