लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

बनेठी में सरकार गांव के द्वार, 92 जनसमस्याएं सुनी गईं, अधिकांश का मौके पर निपटारा

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter


प्रदेश सरकार के जनहितकारी कार्यक्रम सरकार गांव के द्वार के तहत बनेठी में आयोजित शिविर में लोगों की 92 समस्याएं सुनी गईं। अधिकांश मामलों का मौके पर समाधान किया गया जबकि शेष के लिए विभागों को त्वरित निर्देश दिए गए।


सिरमौर/बनेठी
कार्यक्रम में मंत्री और विधायक रहे मौजूद
नाहन। प्रदेश सरकार के जनहितकारी कार्यक्रम सरकार गांव के द्वार के तहत नाहन विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत बनेठी में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में उद्योग, श्रम एवं रोजगार तथा संसदीय कार्य मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की, जबकि विधायक अजय सोलंकी विशेष रूप से मौजूद रहे।
11 पंचायतों से पहुंचीं 92 समस्याएं
कार्यक्रम में जिला सिरमौर की 11 पंचायतों से पहुंचे लोगों द्वारा 92 जनसमस्याएं और विकासात्मक मांगें रखी गईं। इनमें से अधिकांश समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया गया, जबकि शेष मामलों के शीघ्र निस्तारण के लिए संबंधित विभागों को दिशा निर्देश जारी किए गए। ग्रामीणों ने मुख्य रूप से पेयजल, बिजली, सड़क, स्वास्थ्य और परिवहन से जुड़ी समस्याएं उठाईं।
अवैध डंपिंग और कटिंग का मामला उठा
सेंन की सेर पंचायत से पूर्व प्रधान सत्यराम चौहान और दुर्गाराम ने एनएच के साथ लैंड डेवलपर द्वारा की जा रही अवैध डंपिंग और कटिंग से गांव के पुल और निजी जमीनों को हुए नुकसान का मामला उठाया। इस पर उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने पुलिस विभाग और एनएच अधिकारियों को मौके पर ही सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए।
सड़क, पेयजल और बस सेवा की मांगें
कांगड़ा गांव के बलदेव सिंह ने अपने गांव में सड़क पर डंग्गे निर्माण की समस्या रखी, जबकि पंजाहल गांव के जोगेंद्र सिंह ने पेयजल समस्या और पीएचसी धगेड़ा में डॉक्टरों की कमी का मुद्दा उठाया। वहीं क्यारी गांव के ग्रामीणों ने क्यारी से कौंला वाला भूंड के लिए नियमित बस सेवा की मांग रखी। ग्राम पंचायत बनेठी के लोगों ने गोंत के समीप खड्ड पर पुल निर्माण की मांग को प्रमुखता से रखा।
आपदा राहत और बिजली सुधार पर निर्देश
आपदा पीड़ितों को मिलने वाले राहत मुआवजे के मामलों पर उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने कड़ा संज्ञान लेते हुए लंबित किस्तें शीघ्र जारी करने के निर्देश दिए। वहीं आरडीएसएस योजना के तहत बिजली सुधार कार्यों को लेकर विधायक अजय सोलंकी ने अधिकारियों को दूरदराज और सड़क से कटे क्षेत्रों में प्राथमिकता के आधार पर कार्य करने के निर्देश दिए। इस पर अधिशासी अभियंता मुकेश कुमार ने बताया कि नाहन विधानसभा क्षेत्र में लगभग 70 प्रतिशत ट्रांसफार्मर अपग्रेडेशन का कार्य पूरा किया जा चुका है।
सरकार और जनता के बीच दूरी कम करने का प्रयास
उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम का उद्देश्य प्रशासन और जनता के बीच की दूरी को कम करना है, ताकि लोगों की समस्याओं का समयबद्ध समाधान हो सके। विधायक अजय सोलंकी ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में यह कार्यक्रम गांव स्तर पर सुशासन को मजबूत कर रहा है और आम लोगों को राहत मिल रही है।
शिविर में मौके पर दी गईं कई सेवाएं
कार्यक्रम के दौरान लगाए गए प्रशासनिक शिविर में 6 इंतकाल, 2 रजिस्ट्रियां, 51 विभिन्न प्रमाण पत्र तथा 14 एचआरटीसी उपदान कार्ड बनाए गए। आधार शिविर में 25 आधार कार्ड अपडेट और नए बनाए गए। स्वास्थ्य विभाग द्वारा 100 लोगों की स्वास्थ्य जांच, 43 एक्स-रे तथा निशुल्क दवाइयों का वितरण किया गया।
अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति
कार्यक्रम में उपायुक्त प्रियंका वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक योगेश रोल्टा, एसडीएम नाहन राजीव सांख्यान, जिला कांग्रेस अध्यक्ष आनंद परमार सहित जिला स्तर के अधिकारी और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]