लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

कांग्रेस सरकार ने कौलावाला भूड़ आईटीआई, डैम और सड़क निर्माण लटकाया : डॉ. बिंदल

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने क्षेत्र में पूर्व सरकार के विकास कार्य अधूरे रहने का आरोप लगाया। विद्यार्थियों, किसानों और युवाओं को इसका नुकसान होने की बात कही गई।

सिरमौर/नाहन

विकास कार्यों में देरी का आरोप

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने प्रदेश कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाया कि भाजपा सरकार में शुरू हुए विकास कार्यों को बिना वजह लटका दिया गया। उन्होंने कहा कि साढ़े तीन साल बीत जाने के बाद भी कांग्रेस सरकार ने न तो अपनी गारंटियां पूरी कीं और न ही क्षेत्र में कोई विकास कार्य संपन्न हुआ।

आईटीआई भवन निर्माण अधूरा

डा. बिंदल ने कहा कि कौलावाला भूड़ आईटीआई भवन निर्माण कार्य भाजपा सरकार में छह करोड़ रुपये की लागत से शुरू हुआ था। लेकिन कांग्रेस शासन में तीन साल बीत जाने के बाद भी भवन पूरा नहीं हुआ। इसके कारण स्थानीय छात्रों को नाहन जाकर पढ़ाई करनी पड़ रही है। आईटीआई में न तो कोई नया सब्जेक्ट शुरू हुआ और न ही भवन निर्माण हुआ।

डैम निर्माण कार्य भी रुका

उन्होंने पांच करोड़ रुपये लागत वाले कौलावाला भूड़ डैम के निर्माण कार्य को भी लटका देने का आरोप लगाया। भाजपा सरकार ने यह राशि सिंचाई क्षेत्र के लिए स्वीकृत की थी, लेकिन कांग्रेस शासन में कार्य रुका हुआ है।

सड़क निर्माण में भी देरी

डॉ. बिंदल ने कहा कि कौलावाला भूड़ से खांदा-निहोग और नीमवाली सड़कों का निर्माण भी अधूरा है। पूर्व की भाजपा सरकार द्वारा नीमवाली पुल आठ करोड़ रुपये की लागत से बन चुका था, लेकिन कांग्रेस शासन में सड़क निर्माण रुका हुआ है।

किसानों और युवाओं के मुद्दे उठाए

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस शासन में क्षेत्र के किसानों को पानी नहीं मिला, बेरोजगार युवाओं को रोजगार नहीं मिला, आईटीआई का लाभ नहीं मिला, स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार नहीं हुआ और पीएचपी का विकास भी नहीं हुआ। गारंटियां पूरी न होने के कारण जनता में रोष बढ़ रहा है।

संत गुरु रविदास जी को किया नमन

डा. बिंदल ने संत गुरु रविदास जी को याद करते हुए कहा कि वे देश के महान कवि, समाज सुधारक और आध्यात्मिक संत थे। उन्होंने समानता, समरसता और भाईचारे का दिव्य मार्ग दिखाया और राष्ट्र निर्माण में अतुल्य योगदान दिया।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]