वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश कर रही हैं। निर्मला सीतारमण ने कहा कि यह अमृतकाल का पहला बजट है। भारत की अर्थव्यवस्था सही दिशा में चल रही है और सुनहरे भविष्य की ओर अग्रसर है। निर्मला सीतारमण ने कहा, दुनिया ने भारतीय अर्थव्यवस्था को चमकता हुआ सितारा माना है।
वित्त मंत्री कृषि क्षेत्र के लिए इस बार सरकार ने कई बड़े ने ऐलान किए हैं। सरकार ने इस साल किसानों को 20 लाख करोड़ तक ऋण बांटने का लक्ष्य रखा है। इसके अलावा मोटे अनाज को बढ़ावा देने के लिए श्री अन्न योजना की शुरुआत की है। बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बड़ा ऐलान किया था कि न्यूनतम समर्थन मूल्य यानी एमएसपी का पैसा सीधे किसानों के खाते में ट्रांसफर किया जाएगा।
इससे पहले एमएसपी का पैसा किसानों तक मंडियों और आढ़तियों के जरिए पहुंचता था। सरकार का दावा था कि इस फैसले से भ्रष्टाचार रोकने में मदद मिलेगी। इसका सीधा फायदा किसानों को मिलेगा। बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री ने बताया था कि सरकार ऑर्गेनिक खेती को बढ़ावा देने का काम करेगी। सरकार के इस फैसले से जैविक खेती करने वाले किसानों को काफी लाभ मिलेगा।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
किसानों के लिए यह किये ऐलान
20 लाख क्रेडिट कार्ड
किसान डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्टक्चर
एग्री स्टार्टअप के लिए एक अलग निधि का निर्माण
किसान सम्मान निधि के तहत 2.2 लाख करोड़ दिए गए
मोटे अनाज के लिए श्री अन्न योजना
20 लाख करोड़ तक बढ़ाया जाएगा कृष ऋण का लक्ष्य
मत्स्य संपदा की नई उपयोजना में होगा 6000 करोड़ का निवेश
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group