HNN/ चंबा
चम्बा जिले की बंदला पंचायत के भवन में आग लगने का मामला सामने आया है। इस अग्निकांड में भवन के अंदर रखा सारा सामान आग की भेंट चढ़ गया है जिससे लाखों रुपए का नुक्सान हुआ है। हालांकि, भवन में आग कैसे लगी इसका खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है लिहाजा पुलिस आग लगने के कारणों की जांच पड़ताल में जुट गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पंचायत भवन के एक कमरे में जब किसी ने धुआं उठता देखा तो इसकी जानकारी पंचायत प्रधान, सचिव सहित ग्रामीणों को दी गई। सूचना मिलने के बाद पंचायत प्रधान, सचिव और ग्रामीण मौके पर पहुंचे तथा आग पर काबू पाने में जुट गए।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
इस दौरान आग को बुझाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी और आखिरकार आग पर काबू पा लिया गया। परंतु तब तक पंचायत भवन में रखा कंप्यूटर, प्रिंटर, सीसीटीवी कैमरे, जरूरी फाइलें, वायरिंग, कुर्सियां व साऊंड सिस्टम आदि सामान जलकर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुका था।
बंदला पंचायत प्रधान नीलम जरयाल ने बताया कि पंचायत भवन में अज्ञात कारणों के चलते आग लगी जिससे कीमती सामान जलकर राख हो गया है। उन्होंने बताया कि इस अग्निकांड में साढ़े 3 लाख रुपए का नुक्सान हुआ है। बताया कि आग लगने की सूचना पुलिस को भी दी गई थी। पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group