HNN/ ऊना
जिला ऊना में थाना हरोली के तहत बनखंडी में एक दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया है, यहां बंदरों के झुंड को सामने से आता देख एक बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई।
हादसे में एक युवक की मौत हो गई है, जबकि बाइक पर सवार अन्य युवक घायल हुआ है। घायल को उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना भिजवाया गया है। मृतक की पहचान नवीन कुमार पुत्र रणजीत निवासी भदसाली के तौर पर हुई है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
जानकारी के अनुसार, नवीन अपने दोस्त इकबाल के साथ बाइक पर सवार होकर बनखंडी की ओर जा रहा था। इस दौरान जाते हुए अचानक ही सामने बंदरों का झुंड आ गया जिसे देखकर दोनों युवक हड़बड़ा गए और बाइक अनियंत्रित होकर नीचे गिर गई।
हादसे में दोनों युवक बुरी तरह जख्मी हुए हैं। स्थानीय लोगों द्वारा दोनों को तुरंत क्षेत्रीय अस्पताल ऊना भिजवाया गया, जहां प्राथमिक उपचार देने के बाद चिकित्सकों ने नवीन को तुरंत पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया, परंतु पीजीआई पहुंचने से पहले ही नवीन ने घावों का ताव न सहते हुए दम तोड़ दिया।
मामले की पुष्टि एसपी अर्जित सेन ठाकुर ने की है। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





