HNN/ पोंटा साहिब
आज दिनांक 14/02/2023 को जिला बाल सरंक्षण कार्यालय तथा बाल विकास परियोजना कार्यालय पोंटा साहिब द्वारा बंगाला बस्ती मे पोक्सो एक्ट तथा बच्चों से सम्बन्धित अन्य कानूनों बारे एक विशेष शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के प्रारंभ मे जिला बाल सरंक्षण कार्यालय से लीगल कम प्रोबेशन ऑफिसर मोहम्मद शमीम ने बाल सरंक्षण इकाई सिरमौर का परिचय दिया तथा इसकी कार्यकारिणी के बारे मे बताया।
लीगल कम प्रोबेशन ऑफिसर मोहम्मद शमीम ने बच्चों को गर्भधारण पूर्व और प्रसवपूर्व निदान-तकनीक (लिंग चयन प्रतिषेध) अधिनियम, 1994, पोक्सो अधिनियम (संशोधित 2019) तथा किशोर न्याय (संशोधित 2021) अधिनियम,बाल श्रम निषेध अधिनियम तथा शिक्षा का अधिकार अधिनियम की जानकारी दी। बाल विकास परियोजना कार्यालय से पर्यवेक्षक दीपा कुमारी ने विभाग की योजनाओ के बारे मे विस्तार से जानकारी दी तथा बाल विवाह निषेध अधिनियम के बारे मे बताया। आउट रीच वर्कर आइशा ने फॉस्टर केयर , की जानकारी दी! चाइल्ड हेल्प लाइन से नीलम ने चाइल्ड हेल्प लाइन तथा 1098 के बारे मे विस्तार से बताया ।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
जिला बाल कल्याण समिति से सदस्य रजनी शर्मा ने जिला बाल कल्याण समिति के कार्यो के बारे मे जानकारी दी तथा साथ ही नशे के दुष्प्रभाव तथा इस से बचने के बारे मे जानकारी दी। ग्राम पंचायत प्रधान दीपिका खंडूजा ने जिला बाल सरंक्षण विभाग द्वारा लोगो को दी गयी जानकारी को अपने तक न रख कर समाज मे जन जन तक पहुंचाने का आग्रह किया। ग्राम पंचायत प्रधान ने जिला बाल सरंक्षण कार्यालय तथा बाल विकास परियोजना कार्यालय पोंटा साहिब, तथा अन्य अधिकारी गण का इस शिविर का आयोजन के लिए धन्यवाद किया ।
इस शिविर मे जिला बाल सरंक्षण कार्यालय से लीगल कम प्रोबेशन ऑफिसर मोहम्मद शमीम, आउट रीच वर्कर आइशा, बाल विकास परियोजना कार्यालय से पर्यवेक्षक दीपा कुमारी, जिला बाल कल्याण समिति से रजनी शर्मा, चाइल्ड हेल्प लाइन से सदस्य नीलम, ग्राम पंचायत प्रधान दीपिका खंडूजा सहित लगभग 125 लोगों ने भाग लिया।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group