लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

फिर उठी डलहौजी का नाम बदलने की मांग, वीरेंद्र कंवर बोले-

SAPNA THAKUR | 27 जनवरी 2022 at 11:24 am

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN/ चंबा

डलहौजी का नाम नेताजी सुभाष चंद्र बोस के नाम पर बदलने की मांग एक बार फिर से उठ गई है। ग्रामीण विकास, पंचायती राज, कृषि, मत्स्य तथा पशु पालन मंत्री ने कहा है कि डलहौजी का नाम नेताजी सुभाष चंद्र बोस के नाम पर करने को लेकर वह मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर से बात करेंगे। इसको लेकर वह सीएम जयराम को चिट्ठी लिखने वाले हैं। कंवर ने कहा कि नेताजी के जीवन का कुछ हिस्सा डलहौज़ी में गुजरा है।

नेताजी सुभाष चंद्र बोस वर्ष 1937 में जब ब्रिटिश हुकूमत के अधीन आजादी की लड़ाई के चलते जेल में बंद थे, तो उनका स्वास्थ्य लगातार गिर रहा था। ब्रिटिश सरकार ने उनके स्वास्थ्य को देखते हुए उन्हें पैरोल पर रिहा किया था और उस समय वह स्वास्थ्य लाभ के लिए डलहौजी आए थे, इसीलिए उनके नाम पर डलहौज़ी का नामकरण किया जाना उचित रहेगा।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

बता दें कि डलहौजी का नाम बदलकर नेताजी सुभाष के नाम पर सुभाष नगर करने की मांग नई नहीं, बरसों पुरानी है। चंबा जिले के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल डलहौजी का नाम बदलने का मामला उठता रहा है। कोई साल भर पहले भाजपा के राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने सूबे के राज्यपाल को पत्र लिखकर पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट के सीनियर एडवोकेट अजय जग्गा की पुरानी मांग पर विचार करते हुए इस शहर का नाम नेताजी सुभाष चंद्र बोस के नाम पर कर करने की बात कही थी।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें