लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

फंदा लगाकर 18 वर्षीय युवक ने की आत्महत्या

PARUL | Sep 8, 2023 at 12:11 pm

HNN/पच्छाद

जिला सिरमौर के उपमंडल पच्छाद में एक युवक ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। मृतक की पहचान 18 वर्षीय दीपक पुत्र रूप सिंह ग्राम बाग डिंबर, तहसील राजगढ़ के रूप में हुई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है लेकिन अभी तक इस खौफनाक कदम उठाने के पीछे की वजह का पता नहीं लग पाया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, दीपक ने पच्छाद के खैरी में पुल से फंदा लगाकर आत्महत्या की है। जबकि वह राजगढ़ क्षेत्र का मूल निवासी था। पुलिस को जब इस घटना की सुचना मिली तो पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंच कर शव कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल सराहां में भिजवाया।

पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने दीपक के शव को उसके परिजनों को सौंप दिया। अरुण कुमार मोदी डीएसपी राजगढ़ द्वारा मामले की पुष्टि की गई। उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। हालांकि अभी तक आत्महत्या के कारणों का कोई पता नहीं चला है।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841