लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र राजपुरा में महिला को नहीं मिला इलाज, वीडियो वायरल होने पर विभाग हरकत में आया

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

बिलासपुर

स्वास्थ्य विभाग ने जांच बैठाई, दोषी पाए जाने पर होगी सख्त कार्रवाई

स्वास्थ्य खंड मारकंड के अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र राजपुरा में लहूलुहान हालत में पहुंची एक महिला को इलाज न मिल पाने का गंभीर मामला सामने आया है। आरोप है कि केंद्र में तैनात डॉक्टर और स्टाफ ने न केवल इलाज करने से इनकार किया, बल्कि पीड़ित महिला और उसके बेटे से बदसलूकी भी की।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

बेटे ने बनाए वीडियो, विभाग ने लिया संज्ञान
घटना से आक्रोशित महिला के बेटे यशपाल ने मौके पर मोबाइल से वीडियो बनाया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग हरकत में आया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

बीएमओ को सौंपी गई जांच
स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. परविंदर सिंह ने बताया कि घटना की निष्पक्ष जांच के लिए बीएमओ मारकंड को जिम्मेदारी सौंपी गई है। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि किसी भी स्वास्थ्य कर्मचारी की लापरवाही या अमानवीय व्यवहार की पुष्टि होती है, तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

परिवार ने की सख्त कार्रवाई की मांग
महिला के बेटे यशपाल ने कहा कि उसकी मां गंभीर अवस्था में थी और खून से लथपथ हालत में केंद्र पहुंची थी, लेकिन डॉक्टर और फार्मासिस्ट ने गैर-जिम्मेदाराना रवैया अपनाया। उन्होंने सरकार और विभाग से दोषियों के निलंबन और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]