नाहन में आयोजित बैठक में निर्णय लिया गया कि अंतर्राष्ट्रीय श्री रेणुका जी मेला इस वर्ष 31 अक्तूबर से 05 नवंबर तक परंपरागत उत्साह के साथ आयोजित होगा। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को उद्घाटन और राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल को समापन समारोह के लिए आमंत्रित किया जाएगा।
नाहन
बैठक में तैयारियों की रूपरेखा
हिमाचल प्रदेश विधानसभा उपाध्यक्ष एवं श्री रेणुका जी विकास बोर्ड के अध्यक्ष विनय कुमार ने कुब्जा पवेलियन, श्री रेणुका जी में मेले की तैयारियों को लेकर बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी विभाग बिजली, जल आपूर्ति, अग्निशमन, परिवहन, यातायात, पार्किंग, स्वास्थ्य, स्वच्छता, सुरक्षा और कानून व्यवस्था की व्यवस्थाओं को समयबद्ध पूरा करें।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
भव्य आयोजन की योजना
इस वर्ष मेले को और भव्य बनाने के लिए अन्य क्षेत्रों के देवी-देवताओं को आमंत्रित करने का प्रस्ताव रखा गया। मेले के दौरान मेला परिसर को प्लास्टिक मुक्त और हरित मेला के रूप में आयोजित किया जाएगा, जिसमें गैर सरकारी संस्थानों का सहयोग लिया जाएगा। साथ ही मांस, मछली, शराब और नारियल के उपयोग पर रोक रहेगी।
शोभायात्रा का मार्ग
शोभायात्रा गिरी नदी से आरंभ होकर ददाहू स्कूल मैदान, बस स्टैंड, गिरिपुल और मेला मैदान से होती हुई श्री परशुराम जी देवठी पहुंचेगी। यह यात्रा दोपहर 2 बजे शुरू होकर शाम 4:30 बजे श्री परशुराम जी तालाब पर समाप्त होगी।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group