HNN/ नाहन
जम्मू-कश्मीर के बारामुला में आतंकियों से मुठभेड़ के दौरान शहीद हुए हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर निवासी प्रशांत ठाकुर की शहादत को अभी तक कोई भुला नहीं पाया है। शहादत के तकरीबन 2 साल बीत जाने के बाद अब प्रशांत ठाकुर को मरणोपरांत सेना मेडल से अलंकृत किया गया है।
प्रशांत ठाकुर की माँ रेखा देवी ने नम आंखों से अपने बेटे को याद करते हुए उत्तरप्रदेश के बरेली में यह सम्मान लिया। लेफ्टिनेंट जनरल योगेंद्र डिमरी द्वारा शहीद की मां को सेना मेडल भेंट किया गया। गौरतलब है कि 17 अगस्त 2020 को आतंकवादियों से लोहा लेते हुए मुठभेड़ के दौरान प्रशांत को गोली लगी और वह शहीद हो गए।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
उधर, प्रशांत के पिता सुरजन सिंह, माता रेखा देवी तथा भाई विशाल ठाकुर ने प्रशांत को सेना मेडल देने पर सेना का आभार व्यक्त किया। कहा कि बेशक आज प्रशांत इस दुनिया में नहीं है लेकिन देश पर अपने प्राणों को न्योछावर करने वाले बेटे की बहादुरी पर हमेशा गर्व रहेगा। माँ रेखा देवी ने कहा कि ऐसे बेटे को जन्म देने के लिए वह खुद को गौरवान्वित महसूस करती हैं।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





