HNN/ नालागढ़
पुलिस थाना नालागढ़ के तहत राजपुरा में एक प्रवासी ने पंखे से चुन्नी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को फंद से नीचे उतारा। पुलिस ने मामला दर्ज करके मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया।
पुलिस के अनुसार किसी अज्ञात व्यक्ति ने पुलिस थाने में फोन करके राजपुरा में एक व्यक्ति के फंदा लगाने की सूचना दी। सूचना के बाद जब पुलिस टीम सुच्चा सिंह के मकान की ऊपरी मंजिल पर पहुंची तो झूलन यादव पुत्र बहादुर यादव निवासी चंपारन बिहार फंदे से लटका था।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
झूलन यादव ने गले में चुन्नी बांधकर पंखे से लटकर जान दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को फंदे से नीचे उतारा। मृतक के शरीर पर किसी भी तरह के चोट के निशान नहीं थे।
उधर, डीएसपी बद्दी नवदीप सिंह ने बताया कि पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है, अभी तक आत्महत्या के कारण सामने नहीं आ पाए हैं।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





