नाहन
मंडी में हुए राज्य स्तरीय चुनाव में सिरमौर का प्रभावशाली प्रदर्शन, पुंडीर ने पद छोड़ने के दिए संकेत
सिरमौर के सुरेंद्र पुंडीर को राज्य चेयरमैन की जिम्मेदारी
हिमाचल प्रदेश विद्यालय प्रवक्ता संघ के मंडी जिले के सुंदरनगर में आयोजित राज्य स्तरीय चुनाव में सिरमौर जिले के वर्तमान जिलाध्यक्ष सुरेंद्र पुंडीर को सर्वसम्मति से राज्य चेयरमैन नियुक्त किया गया। यह सिरमौर जिले के लिए एक बड़ी उपलब्धि है, जिसने राज्यस्तर पर अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराई है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
जिला अध्यक्ष पद से जल्द देंगे त्यागपत्र
तीन बार सर्वसम्मति से जिला अध्यक्ष चुने जा चुके सुरेंद्र पुंडीर ने घोषणा की है कि वे जल्द ही जिला सिरमौर प्रवक्ता संघ की आम सभा बुलाएंगे और औपचारिक रूप से अध्यक्ष पद से इस्तीफा देंगे। इसके बाद आगामी तीन वर्षों के लिए नए जिलाध्यक्ष का चुनाव आम सभा में संपन्न होगा।
संवैधानिक प्रक्रिया से होगा चुनाव
पुंडीर ने बताया कि यदि अल्पकालिक अवधि के लिए अध्यक्ष पद रिक्त हो तो वरिष्ठ उपाध्यक्ष कार्यकारी अध्यक्ष का कार्य संभालते हैं, लेकिन इस बार तीन वर्ष का पूर्ण कार्यकाल निर्धारित किया जाएगा, इसलिए पूर्ण चुनावी प्रक्रिया अपनाई जाएगी।
सिरमौर को मिली ताजपोशी पूरे जिले की जीत
सुरेंद्र पुंडीर ने इस सम्मान को अपने जिले के सभी प्रवक्ताओं को समर्पित किया और कहा कि यह दायित्व किसी एक व्यक्ति की नहीं, बल्कि पूरे जिले की एकता और समर्पण का परिणाम है। उन्होंने आश्वासन दिया कि राज्य चेयरमैन के रूप में वे जिम्मेदारी और गरिमा के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





